पन्ना। पीएम आवास योजना की पात्र हितग्राही ने नगर पंचायत पवई के कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए. महिला ने बताय कि, पहले उससे आवास योजना के पैसे के बदले 20 हजार रुपए की मांग की गई, लेकिन जब उसने इस पर असमर्थता जताई, तो उसे नगर पंचायत पवई का कर्मचारी गलत काम करने का दबाव बनाने लगा.
पन्ना में आवास योजना के बदले ये कैसी मांग, महिला ने पवई नगर पंचायत कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप - Corruption in PM housing scheme in Powai
पन्ना के पवई नगर पंचायत कर्मचारी पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं, आवास योजना के रुपये के बदले मांगी महिला पर बनाया ये दबाव....
बता दें पन्ना जिले की पवई नगर पंचायत में लगभग 139 पात्र हितग्राही अपने आवास की किस्त के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. मंगलवार को हितग्राहियों ने 70 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.
हितग्राहियों का कहना है कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेघरों को अपना घर दिलवाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई, लेकिन नगर पंचायत पवई के अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी के चलते गरीब पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पवई नगर पंचायत अंतर्गत के लगभग 139 हितग्राहियों के खाते में आवास के पैसे नहीं डाले जा रहे हैं, बल्की उनसे योजना के लाफ के लिए 20 हजार की मांग की जा रही है.