पन्ना। भारत के इतिहास के शायद यह पहली घटना है जब किसी गर्भवती महिला ने आइसोलेशन वार्ड में बच्चे को जन्म दिया हो. घटना पन्ना के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम बरियारपुर भूमियान की है, जहां बालिक छात्रवास में बनाये गए आइसोलेशन सेंटर में ठहरी एक गरीब महिला श्रमिक ने सेंटर परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल मां और बच्चे दोनों की हालत अच्छी है पर डॉक्टर लगातार उन पर नजर बनाए हुए हैं.
आइसोलेशन वार्ड में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया बच्चे को जन्म
पन्ना के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम बरियारपुर भूमियान के बालिक छात्रवास में बनाये गए आइसोलेशन सेंटर में ठहरी एक गरीब महिला श्रमिक ने सेंटर परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.
बरियारपुर भूमिआन के बालिका छात्रावास में बनाया गए आइसोलेशन सेंटर में रुकी मजदूर महिला को रात में प्रसव पीड़ा हुई और इसकी सूचना छात्रावास अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को दी. डॉक्टर के द्वारा स्टाफ नर्स को निर्देश देकर तुरंत श्रमिक महिला को छात्रावास परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चा और महिला दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं और डॉक्टर लगातार इनकी निगरानी कर रहे हैं.