मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की हुई मौत, पति घायल

पन्ना के पवई में एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. महिला अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी, उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होने पर महिला गिर गई और घायल हो गई. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Woman dies in road accident
सड़क हादसे में महिला की मौत

By

Published : Aug 6, 2020, 2:05 PM IST

पन्ना। जिले के पवई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी, उसी दौरान उसकी साड़ी बाइक में फंस गई. जिससे वे गिर गई और गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल महिला को डायल 100 के ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया है, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में महिला की मौत

डायल 100 के ड्राइवर सुखेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पाली थाना गुनोर निवासी मुबारक खान और शब्बोबानो ग्राम पाली से शाहनगर की ओर जा रहे थे, तभी मनकी ढाबा के पास बाइक पर बैठी शब्बोबानो की साड़ी बाइक में जाकर फंस गई. जिससे बाइक अनियंत्रत हो गई और महिला नीचे गिर गई. जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई.

घटना की सूचना पर डायल हंड्रेड की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर एमएल चौधरी ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं मोटरसाइकिल चला रहे मुबारक को मामूली चोटें आई हैं, जिसका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details