मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जलमग्न हुआ विद्यालय परिसर, बच्चों को हो रही परेशानी, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - school me jalbharav

प्रदेश सरकार जहां शिक्षा व्यवस्थाओं में सुधार लाने के प्रयास कर रही है, तो जिम्मेदार अधिकारी उसमें पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बारिश के पानी से पन्ना जिले के एक शासकीय स्कूल का परिसर जलमग्न हो गया है,  जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

जलमग्न हुआ विद्यालय परिस

By

Published : Aug 27, 2019, 8:51 PM IST

पन्ना। जिले के अमानगंज में शासकीय माध्यमिक शाला के परिसर में लगातार बारिश के चलते पानी भरा हुआ है. विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों द्वारा पंचायत से लेकर तहसीलदार तक इसकी जानकारी भेजी गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. प्रशासन की उदासीनता के चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जलमग्न हुआ विद्यालय परिस

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा स्कूल में जलभराव की समस्या से जिम्मेदारों को अवगत भी करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा नौनिहालों को भुगतना पड़ सकता है. स्कूली बच्चों के परिजनों का कहना है कि पानी में जहरीले जीव जंतु से भय बना रहता है, डर के चलते कई बच्चों ने स्कूल आना भी छोड़ दिया.

वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि वह कई बार स्कूल शिक्षा विभाग में भी इसकी जानकारी दे चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details