पन्ना।राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं, पन्ना शहर में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. बारिश से पन्ना के देवेंद्र नगर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में लबालब पानी भर गया है, वहीं बारिश की वजह से लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं. निचली बस्तियों के घरों में पानी भरने से लोग पानी की मोटर के जरिए घरों से पानी बाहर निकालते नजर आ रहे हैं, हर बार की तरह इस बार भी लोग नगरीय प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लोगों का कहना है कि समय रहते बंद नालियों की अगर सफाई की गई होती तो शहर की आज ये हालात नहीं होती.
बारिश से पानी-पानी हुआ विद्युत विभाग का दफ्तर, कामकाज प्रभावित - electrical department office
पन्ना शहर में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, बारिश से पन्ना के देवेंद्र नगर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में लबालब पानी भर गया है.
![बारिश से पानी-पानी हुआ विद्युत विभाग का दफ्तर, कामकाज प्रभावित Water filled in power houses](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8431802-thumbnail-3x2-bho.jpg)
बिजली घरों में भरा पानी
विद्युत विभाग के कार्यालय में भरा पानी
उफान पर नदी-नाले
पन्ना में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, रुक-रुक हो रही बारिश के चलते न सिर्फ अचानक मौसम में परिवर्तन आया है. बल्कि जिले के लगभग सभी नदी और नाले उफान पर हैं. जिससे कई गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क भी टूट गया है. पानी का भराव लगभग 3 फीट से भी अधिक है, जिसकी वजह से विभाग का कामकाज ठप हो गया है.
Last Updated : Aug 15, 2020, 9:22 PM IST