मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में पानी से मचा हाहाकार,दम तोड़ती नजर आ रही है नल जल योजना - सरकार की योजना

पुराना पन्ना के टागरा मौहले में लोगों को पानी भरने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. आलम ये है कि गांव में जो हैंडपंप लगे है वो पानी की जगह हवा फेंक रहे है. इतना ही नहीं लोगों को काम काज छोड़ कर दो डब्बे पानी के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ता है.

बूंद-बूंद पानी को तरसते लोग

By

Published : Mar 16, 2019, 11:54 PM IST

पन्ना। पेयजल की पूर्ती करने के लिए भले ही सरकार योजना चला रही हो लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना में लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है, लिहाजा सरकार की नल जल योजना यहां दम तोड़ती नजर आ रही है.

पानी को तरसते लोग

पुराना पन्ना के टागरा मौहले में लोगों को पानी भरने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. आलम ये है कि गांव में जो हैंडपंप लगे है वो पानी की जगह हवा फेंक रहे है. इतना ही नहीं लोगों को काम काज छोड़ कर दो डब्बे पानी के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ता है.

पानी को तरसते लोग

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो गर्मी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई है कि अभी से पानी नहीं मिल रहा. इस गांव में पानी की किल्लत इतनी ज्यादा है कि ग्रामीणों को पानी लाने के लिये एक से दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, इतना ही नहीं गर्मी में तो पानी नसीब ही नहीं होता.बूंद-बूंद के लिए तरसते इन ग्रामीणों की दशा पर किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details