पन्ना।पवई तहसील के छत्रसाल स्टेडियम में लगे हस्तशिल्प हथकरघा सेल मेले में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों और प्रशासन की ये लापरवाही भारी पड़ सकती है. मेले में बच्चों के लिए मिकी माउस, टैंपो और कई झूले लगाए गए हैं, जहां बच्चों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. वे एक साथ झूले में खेल रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
एक ओर शासन-प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए अब तक स्कूल नहीं खोले हैं और ऑनलाइन क्लास का दौर जारी है. वहीं दूसरी तरफ इस मेले का आयोजन किया गया है, जहां कोरोना गाइडलाइन का माखौल उड़ाया जा रहा है.