मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास की अनदेखी से उड़की गांव के लोग नाराज, घरों में चुनाव बहिष्कार के लिखे नारे - gannaur janpad panchayat

आजादी के 70 सालों बाद भी पन्ना का एक गांव आधुनिक चकाचौंध से दूर है.गांव में ना तो बिजली आती है और ना ही सड़क बनी है इस बार ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए किसी भी नेता को वोट ना देने का एलान किया है.

panna

By

Published : Mar 13, 2019, 8:55 PM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश का पन्ना जिला यूं तो मंदिरों, झीलों और हीरों की खान के लिए मशहूर है, लेकिन यहां के कई गांव ऐसे हैं जो आजादी के 70 सालों बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. पन्ना के गन्नौर जनपद पंचायत में आने वाले उड़की गांव में आज भी लोगों को सड़क, पानी ,स्कूल, बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ता है.

panna

गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से नाराज लोगों ने अपने घरों में श्लोगन लिखा दिया है कि यदि गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं, इसके साथ ही ग्रामीणों ने चुनाव में नेताओं को वोट ना देने फैसला किया है. ग्रामीणों का कहना है कि नेता चुनाव के समय तो वोट मांगने आ जाते हैं और बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं. लेकिन चुनाव के बाद फिर वो कभी मुडकर नहीं देखते हैं. इसलिए सभी ग्रामीणों ने यह फैसला लिया है कि किसी भी नेता को वोट नहीं दिया जाएगा.

ग्रामीणों की नाराजगी पर अपर कलेक्टर ने कहा कि इस बार ग्रामीणों को समझाया जाएगा कि वे अपने मत का इस्तेमाल करें और उनको चुने जो गांव का विकास करा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details