मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी योजनाओं के लिए भटक रहे ग्रामीण, कलेक्टर को सौंपा आवेदन - basic facilities

पन्ना जिले के टाई गांव के ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी के चलते ग्रामीण सरकार की योजनाओं से वंचित हैं. इससे परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर सुविधा दिलाने की मांग की है.

सरकारी योजनाओं के लिए भटक रहे ग्रामीण

By

Published : Oct 17, 2019, 3:04 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 3:26 PM IST

पन्ना। जिले के जनपद पंचायत के टाई गांव के रहवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसके कारण ग्रामीण परेशान हैं और कलेक्टर को आवेदन देकर गांव में व्याप्त भ्रष्टाचार से अवगत कराया है. ग्रामीणों ने सुविधा दिलाने की मांग की है.

सरकारी योजनाओं के लिए भटक रहे ग्रामीण

सरकार गांव के हालातों को सुधारने के लिए वहां रहने वाले ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन इनके क्रियान्वयन में गड़बड़ी के चलते और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्तियों को नहीं मिल पा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच-सचिव मिलकर अपने सगे संबंधियों को फर्जी तरीके से योजनाओं का लाभ दिलवा रहे हैं, जबकि पात्र हितग्राही दर-दर भटक रहे हैं. ग्रामीणों को अब तक आवास नहीं मिल पाया है, साथ ही उनके काम की मजदूरी भी नहीं मिली है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं.

Last Updated : Oct 17, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details