मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस पर उठाए सवाल, थाना प्रभारी को हटाने की मांग

जिले में लगातार हो रहीं चोरियों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस के काम पर सवाल करते हुए थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है.

The villagers demanded the removal of the station in-charge
थाना प्रभारी को हटाने की मांग की

By

Published : Jul 13, 2020, 9:07 PM IST

पन्ना । जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार हो रही चोरियों और अन्य अपराधों से इलाके के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. जिले के सलेहा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुलिस के काम करने के तरीके पर प्रश्न उठाते हुए सवाल खड़े किए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके का थाना प्रभारी सही नहीं है. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया है.

थाना प्रभारी को हटाने की मांग की

उन्होंने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों में पुलिस के काम करने के खराब तरीके को लेकर काफी गुस्सा है. मामले पर जब SDOP गुनौर से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details