पन्ना। जिले के गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम नया बरहा में झाड़ियों के पास नवजात शिशु मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर रितेश दुबे ने स्वास्थ्य परीक्षण कर नवजात शिशु को स्वस्थ बताया है.
झाड़ियों में मिले नवजात शिशु को ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने बताया स्वस्थ - नवजात शिशु नया बरहा क्षेत्र पन्ना
पन्ना के गुनौर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों को झाड़ियों के पास नवजात शिशु मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसकी हालात ठीक बताई है.
झाड़ियों में मिले नवजात शिशु को ग्रामीणों ने पहुंताया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक ग्रामवासी प्रदीप त्रिपाठी द्वारा 108 को सूचना दी गई थी की झाड़ियों के पास नवजात शिशु पड़ा हुआ है. जिसके बाद 108 ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर पहुंचाया. जहां पर डॉ रीतेश दुबे ने अज्ञात नवजात शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण कर बच्चे को स्वस्थ बताया. डॉ रीतेश दुबे ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया जा रहा है. वही गुनौर थाना पुलिस द्वारा मामले को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.