मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेयरहाउस स्वीकृत कही और हुआ, अधिकारियों ने दूसरे गांव में करवा दिया निर्माण - Building warehouse

पन्ना जिले के शाहनगर जनपद पंचायत के बागरोड गांव में वेयरहाउस मंजूर हुआ था, लेकिन अधिकारियों की मनमानी के चलते निर्माण दूसरे गांव में करवा दिया गया, जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Villagers protest
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 4, 2019, 9:47 PM IST

पन्ना। जिले के शाहनगर जनपद पंचायत के बागरोड गांव में वेयरहाउस मंजूर हुआ था, लेकिन अधिकारियों की मनमानी के चलते निर्माण दूसरे गांव में कर दिया गया. ग्रामीणों ने अधिकारियों के मनमाने रवैए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपना नाराजगी जताई.

अधिकारियों ने दूसरे गांव में करवा दिया निर्माण

ग्रामीणों का कहना है कि, बागरोड गांव रेपुरा तहसील का सबसे बड़ा गांव है, जहां की आबादी 10 हजार से 12 हजार है जिसमें 16 ग्राम पंचायतें आती हैं. जहां वेयरहाउस बनाया जा रहा है, उस गांव की आबादी महज आठ सौ है. साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि जब वेयरहाउस बागरोडगांव में स्वीकृत हुआ है तो निर्माण भी यहीं होना चाहिए.

ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर स्वीकृत स्थान पर वेयरहाउस के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.मामले में अपर कलेक्टर का कहना है कि, जल्द ही पूरे मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details