पन्ना। अधिकारियों की लापरवाही के चलते अन्नदाता दोहरी मार झेल रहा है और जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से अन्नदाता की मेहनत से उगाई गई फसल सूख रही है, जिसके चलते किसान भूखों मरने को मजबूर है. जब किसी भी अधिकारी ने किसानों की नहीं सुनी ली, तो मंगलवार को किसानों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई.
पन्ना के किसानों पर दोहरी मार, महीनों से बंद पड़ा ट्रांसफार्मर, सूख गई फसल - अजयगढ़ तहसील
पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील की मोहारी में महीनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे.
मामला अजयगढ़ तहसील के ग्राम मोहारी का है, जहां पिछले 3 माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग से की, लेकिन विभाग ने आज तक कोई सुनवाई नहीं की. विद्युत ट्रांसफार्मर न बदलने से किसानों की धान की खड़ी फसल पूरी तरह सूख गई है. अगर ऐसा ही रहा तो आगामी गेहूं एवं अन्य फसलों की भी सिंचाई नहीं हो पाएगी.
किसानों ने बताया कि लगभग 300 किसानों की फसलें पूरी तरह से सूख गई हैं. कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. अगर बिजली विभाग के जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदले, तो गांव का किसान भूखों मरने को मजबूर हो जाएगा.