पन्ना। बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पन्ना कार्यालय पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे भी फोड़े.
पंचायत और नगरीय चुनाव में बीजेपी की होगी जीत- वीडी शर्मा - बीजेपी कार्यालय
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया है कि पंचायत और नगरीय चुनाव में बीजेपी की जीत होगी.
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट के लिए वो उनका आभार व्यक्त करते हैं. हम प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मध्य प्रदेश की सरकार के साथ विकास में सहयोग प्रदान करेंगे.
वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ती है. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित होगी. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव में इस बार बीजेपी की जीत होगी. इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि CAA पर कांग्रेस पार्टी लगातार भ्रम फैला रही है.