पन्ना। शिवपुरी जिले के भावाखेडी गांव में दो मासूमों की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पन्ना के पवई में वाल्मीकि समाज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन के नाम एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दो मासूमों की हत्या का गर्माया मामला, सजा दिलाने के लिए वाल्मीकि समाज ने निकाली विरोधी रैली - anti-rally
पन्ना के पवई में वाल्मीकि समाज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन के नाम एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पवई में वाल्मीक समाज ने निकाली विरोध रैली
पवई के वाल्मीकि समाज ने एक विरोध रैली निकालकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी दी जाए साथ ही पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता और कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जा जाए.
क्या था मामला
25 सितम्बर को शिवपुरी जिले के भावाखेडी गांव में दलित परिवार के दो मासूम भाई-बहन की हत्या कर दी थी. जिसके विरोध में पन्ना के पवई के वाल्मीकि समाज ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग.
Last Updated : Oct 6, 2019, 12:31 PM IST