मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 वैक्सीन का वैक्सीनेशन जिला अस्पताल में किया गया ड्राई रन - covid 19 trial run

पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र सहित सीएमएचओ सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नेता मौजूदगी में जिला चिकित्सालय में आज शुक्रवार को गाइडलाइंस के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीनेशन का ट्रायल रन किया गया.

Vaccination Center, District Hospital Panna
वैक्सीनेशन स्टोर में किया ड्राई रन

By

Published : Jan 8, 2021, 4:08 PM IST

पन्ना। जिला चिकित्सालय में आज शुक्रवार जिला प्रशासन की मौजूदगी में शासन की गाइडलाइंस के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीनेशन का ट्रायल रन किया गया, जिसमें पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र सहित सीएमएचओ सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नेता मौजूद रहे. इस दौरान कोविड-19 का ट्रायल रन किया गया और आगामी समय में पहले चरण में वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी है जिला प्रशासन द्वारा की गई.

टीकाकरण केंद्र, जिला अस्पताल पन्ना
बता दें कि कोविड-19 महामारी से निजात पाने के लिए देश के वैज्ञानिकों ने जैसे ही वैक्सीन का निर्णय लिया वैसे ही देशवासियों ने राहत की सांस ली और देश के हर राज्य, हर जिले में प्रशासन वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटा हुआ है. केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार आज जिला अस्पताल में कोविड-19 का वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. पन्ना कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोविड-19 की वैक्सीन प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को लगाई जाएगी और उसके बाद आम आदमी को वैक्सीन दी जाएगी. सीएमएचओ डॉ एकके तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन को लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं और रजिस्ट्रेशन के अनुसार क्रमानुसार वैक्सीनेशन जिले में किया जाएगा, जिसके लिए जिला मुख्यालय में वैक्सीन स्टोर बनाया गया है. इसके साथ-साथ जिलेभर में वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं, जहां से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details