पन्ना/निवाड़ी।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पन्ना और निवाड़ी जिले में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में उन्होंने कहा कि अगर आप लोग भाजपा को जिताते हैं तो एक नहीं बल्कि दो जगहों से मदद मिलेगी. आपकी समस्याओं का समाधान दो तरफ से होगा. आप लोगों को भोपाल के साथ ही लखनऊ से भी समाधान मिलेगा. क्योंकि पृथ्वीपुर विधानसभा सीट यूपी के ललितपुर व झांसी से घिरी हुई है और यह क्षेत्र उत्तरप्रदेश से जुड़ा हुआ है. Yogi rally in Panna and Niwari
अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र :यूपी के सीएम योगी ने कहा कि यदि आप लोगों को वाकई में विकास चाहिए तो डबल इंजन की सरकार बनवाएं. अभी तक उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकारें हैं. योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का ही असर है कि काशी विश्वनाथ में भव्य मंदिर बना. अयोध्या अब अयोध्या पूरी बन गई. उज्जैन में महाकाल लोक बन गया. साथ ही ओरछा में भी रामराजा लोक बनाया जा रहा है. कांग्रेस पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि ये पार्टी अब लोगों की नजर से उतर चुकी है. Yogi rally in Panna and Niwari