पन्ना। पवई थाना के कुटरहिया गांव के अंतर्गत पत्थर की खदान में कार्य कर रहे 8 मजदूरों की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रात करीब 3 बजे आठ नकाबपोश खदान के पास बनी झोपड़ी में घुस आए और मजदूरों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपियों ने झोपड़ी भी जला दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अज्ञात बदमाशों ने मजदूरों को पीटा, झोपड़ी में लगाई आग - miscreants beat workers in Kutrahiya Village
पन्ना जिले में पवई थाना के कुटरहिया गांव में अज्ञात बदमाशों ने मजदूरों के साथ मारपीट की. साथ ही उनकी झोपड़ी में आग लगा दी.
बदमाशों ने मजदूरों को पीटा
सभी मजदूर दमोह जिले के निवासी हैं. यहां खदान में काम करते हैं. वहीं खदान संचालक चतुरेस पांडे का कहना है कि आरोपियों ने मजदूरों के साथ मारपीट तो की ही साथ में दफ्तर में रखा सामान भी ले गए. झोपड़ी, दफ्तर और टैंकर में आग लगाई गई. जिससे करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.