मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धारदार हथियार से किसान की हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी - हत्या

पन्ना जिले में एक किसान की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

किसान पर किया धारदार हथियार से हमला

By

Published : Nov 25, 2019, 7:42 PM IST

पन्ना। जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र में एक किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि किसान खेत पर रखवाली के लिए सोया था, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

धारदार हथियार से किसान की हत्या


दरअसल मृतक किसान जाहर लाल प्रजापति ने हरीलाल यादव का खेत बटाई पर लिया है. दोनों रात 10 बजे तक बातें करते रहे. फिर किसान जाहर लाल खेत पर बनी झोपड़ी में चला गया. जहां नींद लगने के बाद किसान पर किसी अज्ञात हमलावार ने तेज धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया.


सुबह हरीलाल यादव जब खेत पर पहुंचा तो घटना की जानकारी लगी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचा शाहनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details