पन्ना: नगर के युवा समाजसेवी मिस्टर एल्यास राइन ऐसे ही कोरोना फाइटर हैं जो अपनी टीम के साथ अपने निजी वाहन पर ड्रम में सेनिटाइजर तैयार कर नगर के सार्वजनिक स्थलों में जाते हैं और सेनिटाइज करते हैं. हॉस्पिटल, मंदिर, मस्जिज और दुकानों में ये समाजसेवी रोजाना जाकर सेनिटाइज करता है.
युवा समाजसेवियों की अनोखी पहल, पूरे नगर को कर रहे सेनिटाइज - sanitizing the whole city
दुनिया भर में दहशत का कारण बने कोरोना वायरस को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा भी पन्ना जिले में कुछ जागरूक नागरिक भी आगे आकर इस अभियान में निस्वार्थ सहयोग करते देखे जा रहे हैं.
![युवा समाजसेवियों की अनोखी पहल, पूरे नगर को कर रहे सेनिटाइज unique-initiative-of-young-social-workers-sanitizing-the-whole-panna city](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6712532-885-6712532-1586345464388.jpg)
युवा समाजसेवियों की अनोखी पहल
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दिन ही युवा समाजसेवियों के द्वारा एक टीम बनाई गई और टीम के द्वारा नगर को प्रतिदिन सेनिटाइज किया जा रहा है. लगातार कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए गाड़ी से पूरे नगर को सेनिटाइज कर रहे यह समाजसेवी इन दिनों चर्चा में हैं. आज टीम ने पूरे दिन देश की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों के घरों को सेनिटाइज किया. जिसमें रक्षित निरीक्षक ने भी इनका साथ दिया और इनके कार्य की सराहना की.