मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवा समाजसेवियों की अनोखी पहल, पूरे नगर को कर रहे सेनिटाइज

दुनिया भर में दहशत का कारण बने कोरोना वायरस को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा भी पन्ना जिले में कुछ जागरूक नागरिक भी आगे आकर इस अभियान में निस्वार्थ सहयोग करते देखे जा रहे हैं.

unique-initiative-of-young-social-workers-sanitizing-the-whole-panna city
युवा समाजसेवियों की अनोखी पहल

By

Published : Apr 8, 2020, 5:13 PM IST

पन्ना: नगर के युवा समाजसेवी मिस्टर एल्यास राइन ऐसे ही कोरोना फाइटर हैं जो अपनी टीम के साथ अपने निजी वाहन पर ड्रम में सेनिटाइजर तैयार कर नगर के सार्वजनिक स्थलों में जाते हैं और सेनिटाइज करते हैं. हॉस्पिटल, मंदिर, मस्जिज और दुकानों में ये समाजसेवी रोजाना जाकर सेनिटाइज करता है.


आपको बता दें कि लॉकडाउन के दिन ही युवा समाजसेवियों के द्वारा एक टीम बनाई गई और टीम के द्वारा नगर को प्रतिदिन सेनिटाइज किया जा रहा है. लगातार कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए गाड़ी से पूरे नगर को सेनिटाइज कर रहे यह समाजसेवी इन दिनों चर्चा में हैं. आज टीम ने पूरे दिन देश की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों के घरों को सेनिटाइज किया. जिसमें रक्षित निरीक्षक ने भी इनका साथ दिया और इनके कार्य की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details