पन्ना। डिघोरा की ओर से गुनौर आ रहे दो बाइक सवारों को कृषि उपज मंडी छात्रावास के पास दोपहर के वक्त पीछे की ओर से एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने प्राथमिक उपचार के लिए गुनौर स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भर्ती करवाया. जहां गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार पांडे की मौत हो गई.
अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल - Road accident in Gunour police station area
बाइक सवार दो लोगों को को कृषि उपज मंडी छात्रावास के पास दोपहर के वक्त पीछे की ओर से एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
गुनौर थाना क्षेत्र में अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
वही दयाशंकर त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने कृष्ण कुमार पांडे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.