मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विचाराधीन कैदी ने जिला जेल में लगाई फांसी, एक दिन पहले कोर्ट ने भेजा था जेल - कैदी ने की आत्महत्या

पन्ना जिला जेल में फिर एक कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी है, उसने फांसी क्यों लगाई, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. एक दिन पहले ही आरोपी को कोर्ट ने जेल भेजा था.

prisoner suicide
कैदी ने लगाई फांसी

By

Published : Jun 4, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 10:21 PM IST

पन्ना।लापरवाहियों के कारणसुर्खियों में रहने वाला पन्ना जिला जेल एक बार फिर सुर्खियों में है क्योंकि यहां फिर एक कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी है, कैदी मंगूरे अहिरवार आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद था, गुरुवार सुबह विचाराधीन कैदी ने चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा लिया.

कैदी ने लगाई फांसी

कैदी के फांसी लगाने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम, एसडीओपी सहित आला अधिकारी जिला जेल पहुंचे और आरोपी के फांसी लगाने के कारणों की जांच की. जेलर का कहना है कि खुदकुशी की जांच की जा रही है, जांच उपरांत ही कारण स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जिला जेल

करीब 6 माह पहले एक आरोपी ने जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, बुधवार को ही सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने मृतक मंगूरे अहिरवार को अवैध रूप से कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. जिसे न्यायालय ने जेल भेजा था. लेकिन गुरुवार सुबह करीब 9 बजे आरोपी ने फांसी लगा ली, जिसके बाद जिला जेल सहित पन्ना के प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details