पन्ना।जिले के उचित मूल्य दुकान के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. पीएस मशीनें लेकर धरने पर बैठे सहकारी समितियों के कर्मचारियों का कहना है कि, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक वह इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे. सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से अनाज वितरण पूरे तरीके से ठप हो गया है. इस माह मिलने वाले राशन से लोग वंचित हो रहे हैं. जिस वजह से गरीब तबके के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे उचित मूल्य दुकान के कर्मचारी यह है कर्मचारियों की मांगें
सहकारी समिति के कर्मचारियों की मांग है कि, उचित मूल्य की दुकानों के कार्यरत प्रभारी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, विक्रेता, लेखापाल, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य और चौकीदार आदि कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए. मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के भांति वेतन, भत्ते, बीमा एवं अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए. अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आगे भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शासन ने जो राशन काटा है, उसे तुरंत आबंटन किया जाए. प्रशासन ने कर्मचारियों पर जो मामले दर्ज किए हैं उन्हें वापस लिया जाए. संस्थाओं का पीडीएस कमीशन कई वर्षों से भुगतान नहीं किया गया है. गेहूं, चना, सरसों, धान, ज्वार, बाजरा, मक्का आदि उपार्जन का कमीशन उनको भुगतान जल्द किया जाए.