पन्ना। पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां पन्ना न्यायालय से पुलिस कस्टडी से दो शातिर आरोपी, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जानकारी लगने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है, लेकिन अभी भी दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
दो शातिर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, तलाश जारी - पुलिस अभिरक्षा
पन्ना न्यायालय से पुलिस की लापरवाही के चलते दो शातिर आरोपी फरार हो गए. पुलिस दोनों ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
दो शातिर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार
पुलिस को चकमा देकर हुए फरार
बताया जा रहा है कि श्रीकांत, मलिया और विनीत गर्ग को पहाड़ी खेड़ा पुलिस के सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कोर्ट में पेश करना था, तभी दो शातिर आरोपी शौचालय के बहाने पुलिस को चकमा देकर बाउंड्री फांदकर फरार हो गए. एसडीओपी अजयगढ़ इसरार मंसूरी का कहना है कि 353 के दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हुए है. पुलिस दोनों ही आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. जल्दी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.