मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो नए कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में हडकंप, प्रशासन ने बंद कराया बाजार - पन्ना में दो कोरोना मरीज मिले

पन्ना जिले के शाह नगर विकासखंड रेपुरा में दो कोरोना मरीज मिले, जिसके बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. आनन-फानन में अधिकारियों ने सभी दुकानें बंद करवाए हैं.

police closing shops
दुकानें बंद कराती पुलिस

By

Published : Jul 16, 2020, 6:00 PM IST

पन्ना। जिले के शाहनगर विकासखंड के रेपुरा के झंडा बाजार में बीते शाम दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में अधिकारियों द्वारा सभी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद करवाए गए है. सभी लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई हैं.

दोनों कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. बाजार के सभी मार्गों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. साथ ही पुलिस के द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही हैं. दोनों मरीजों को पन्ना में कोविड केयर सेंटर में रखा गया है और उनका इलाज जारी है. सीएचएमओ एलके तिवारी ने बताया कि दोनों का स्वास्थ्य ठीक है और इलाज चल रहा है. पन्ना जिले में अब तक कुल 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिसमें से 54 पन्ना के कोविड सेंटर में 8 अजयगढ़ में और एक सतना जिले के नागौद कोविड सेंटर में भर्ती हुए थे. जिसमें से 62 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं. 2 मरीजों का उपचार जारी है.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश दुनिया में लगातार बढ़ रही है. जिससे लोगों को आर्थिक, मानसिक क्षति हो रही है, लोग गंभीर रूप से परेशान हैं. अनलॉक पार्ट 2 लागू होने के बाद लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लोग भारी भीड़ जमा कर वायरस को आमंत्रण दे रहे हैं. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए रविवार के दिन पूर्ण लॉकडाउन किया है ताकि रविवार को सप्ताहिक अवकाश के कारण बाजार में जुटने वाली भीड़ को रोका जा सके और कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details