मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत - पन्ना ने सड़क हादसा

पन्ना जिले के गुन्नौर मार्ग में शनिवार सुबह सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार ट्रक के पिछले टायर के चपेट में आ गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.

Road accident
सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Aug 2, 2020, 3:17 AM IST

पन्ना। पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के गुन्नौर मार्ग में स्थित कटन चौराहे पर शनिवार सुबह ट्रक को ओवरटेक करते समय पिछले पहिए की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर देवेन्द्रनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में दो की मौत

हादसे में कृष्णपद गाइन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं संजीत दास को गंभीर हालत में एंबुलेंस में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया.मौके पर पहुंचे डायल 100 में प्रधान आरक्षक भागवत मिश्रा, रामनरेश गर्ग और पायलट यादवेंद्र सिंह की सक्रियता से दोनों की जान बचाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नाकामयाब हुए.

युवक पन्ना के ग्राम कुंजवन के निवासी बताए जा रहे हैं. जो किसी कार्य से सलेहा जा रहे थे. मृतकों की पहचान संजीत दास और कृष्णपद गोइन के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details