पन्ना। जिले में सड़क हादसों का दौर रुक नहीं रहा है, मंगलावर को भैरव टेक घाटी के पास फिर एक हादसा हो गया, जहां दो यात्री बसें आपस में टकरा गई, जिससे उनमें सवार 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो यात्री बसों में भिड़ंत, 24 से ज्यादा यात्री घायल - पन्ना
पन्ना के भैरव टेक घाटी में दो यात्री बस आपस में टकरा गई, जिससे उनमें सवार 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
![दो यात्री बसों में भिड़ंत, 24 से ज्यादा यात्री घायल More than two dozen passengers injured in bus accident in panna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6430171-thumbnail-3x2-img.jpg)
पन्ना में जारी है हादसों का सिलसिला
पन्ना में जारी है हादसों का सिलसिला
बताया जा रहा है एक यात्री बस छतरपुर की ओर जा रही थी और दूसरी छतरपुर से पन्ना की ओर आ रही थी. तभी बसें आमने सामने टकरा गई, वहीं बस चालक घटना के बाद से ही फरार हैं. गनीमत रही घाट में हुई इस घटना में किसी की जान नहीं गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Last Updated : Mar 16, 2020, 7:42 PM IST