पन्ना। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते शिकारियों के हौसले बुलंद हैं. शिकारी अब बारुद के गोलों से जानवरों के शिकार कर रहे हैं. ऐसे में शिकार के लिए रखे बारुद के गोलों को जंगल में चरने गईं भैंसों ने खा लिया, जिसके बाद दो भैंसे गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
भैंस के मुंह में विस्फोट से उड़ा जबड़ा, जंगली जानवरों के शिकार के लिए रखे थे बारूद के गोले - एमपी न्यूज
पन्ना जिला मुख्यालय की सीमा से लगे ग्राम पंचायत सुनहरा के मोहार गांव में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए रखे गए बारूद के गोले खाने की कोशिश में दो भैंसों का जबड़ा उड़ गया, बारूद के गोले भैंसों के मुंह में फट गए, जिससे दो भैंस बुरी तरह जख्मी हो गई
घायल भैंस
इतनी बड़ी घटना के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग अगर सख्ती बरतता तो शिकारी बेखौफ न रहते. अगर इन विस्फोटक से जंगली जानवर का शिकार होता तो पता नहीं चलता है. ऐसे ही कई बार जानवरों का शिकार होता है, लेकिन वन विभाग के अमले को पता ही नहीं चलता. भैंसों के घायल होने के बाद ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ लामबंद हो गये हैं. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को नींद से जागकर शिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है.