मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो सगे भाइयों ने ही अपने भाई को उतारा था मौत के घाट, एक साल बाद खुलासा - अमानगंज मर्डर केस

पन्ना जिले की अमानगंज तहसील के महगवां गांव में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो सगे भाईयों ने एक साथी के साथ मिलकर अपने ही भाई की हत्या कर दी थी.

two-brothers-murdered-their-brother-in-panna
भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

By

Published : Feb 11, 2020, 3:55 PM IST

पन्ना। पुलिस ने अमानगंज तहसील के महगवां गांव में 9 जनवरी 2019 को हुए अंधे कत्ल की गत्थी सुलझा ली है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि मामला पारिवारिक विवाद का है. जिसमें दो सगे भाइयों ने एक साथी के साथ मिल अपने ही भाई को मौत की घाट उतार दिया था.

दो भाइयों ने ही भाई को उतारा था मौत के घाट

बता दें सुनील बागरी के परिजनों ने पुलिस में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और पुलिस को एक खेत में कंकाल मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ की ये सुनील का कंकाल है और उसकी हत्या की गई थी.

पुस्तैनी प्रॉपर्टी बनी वजह

पुलिस के मुताबिक सुनील बागरी अपनी दादी के साथ रहता था और पुस्तैनी प्रापर्टी बेचकर धंधा करना चाह रहा था. ये बात सुनील के दोनों भाइयों शिवा बागरी और दीपक बागरी को नगवार गुजरी. जिसके बाद उन्होंने सुनील को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. जिसके चलते एक दिन सुनील को उन्होंने शराब पिलाई और उसे लाठी से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details