पन्ना। जिले में पन्ना टाइगर रिजर्व का गेट जो टूरिस्टों के लिए 1 अक्टूबर से खुल जाया करता था, वहीं इस बार बारिश की वजह से गेट 15 अक्टूबर को खुला है लेकिन गाइड और जिप्सी चालक अधिकारियों और पुलिस की मनमानी से परेशान हैं.
टाइगर रिजर्व के टूरिस्ट वाहनों के थमे पहिये, टूरिस्ट गाइडों ने अधिकारी और नेताओं पर लगाये आरोप - गाइडों ने अधिकारी और नेताओं पर लगाये आरोप
पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों जिप्सी चालक पुलिस की मनमर्जी से परेशान हैं और इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से की है.
उनका कहना है कि रिजर्व में कई जिप्सी लगाई गई हैं जो यहां पर आने वाले टूरिस्टों को घुमाती है, लेकिन इन दिनों सभी चालक अधिकारियों से परेशान हैं उनका कहना है कि यहां घूमने आने वाले अधिकारियों और बड़े लोगों को पुलिस के अधिकारी जबरदस्ती फ्री में घुमाने का आदेश देते हैं और ऐसा नहीं किया जाए तो किसी झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं.चालक इसकी शिकायत पहले भी टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारियों से कर चुके हैं , लेकिन कोई सुनवाई नहीं कि गई. वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.