पन्ना। जिले के पवई में भारत और चीन की सीमा पर लद्दाख की गलवान घाटी के लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल में सोमवार को दोनों सेना के बीच हुई झड़प में शहीद हुए 20 जवान को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी.
भारत-चीन विवाद में शहीद हुए वीर सैनिकों को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
सोमवार को लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारतीय सेना की बीच हुई झड़प में शहीद हुए जवानों को गुरुवार को पन्ना के पवई में श्रृद्धांजलि दी गई.
दरअसल, कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के साथ ही भारत और चीन सैनिक के बीच हो रही मुठभेड़ देश भर में सुर्खियों में बनी हुई है. बीते सोमवार को लद्दाख की गलवान घाटी के लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. जिसके बाद से ही देश भर में चीन को लेकर विरोध चल रहा है. सामाजिक संगठन सड़कों पर निकल कर रैली निकाल रहे हैं, साथ ही चीन के प्रेसिडेंट का पुतला दहन भी किया जा रहा है. वहीं इसी बीच लोगों से चाइना के समान को बॉयकॉट करने की भी अपील की जा रही है.
इसी कड़ी गुरुवार को पन्ना के पवई में भी थाना प्रभारी एसपी शुक्ला, पुलिस जवानों के साथ नगर के युवा समाजसेवियों ने कैंडिल जलाकर शहीद हुए वीर जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही लोगों से चीन के समान को बॉयकॉट करने की अपील की गई.