मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस से प्रताड़ित महिला ने एसडीएम को दिया मुख्यमंत्री के नाम ये ज्ञापन. कही ये बात

पन्ना के गुन्नौर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने में पदस्थ मुंशी से परेशान होकर इच्छामृत्यु का मांग की है. जिसे लेकर महिला ने अनुविभागीय अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया है. वहीं इस पूरे मामले में विधायक समेत अधिकारियों को महिला को न्याय दिलाने का आश्नासन दिया है.

letter to sdm
एसडीएम को दिया आवेदन

By

Published : Aug 8, 2020, 12:06 AM IST

पन्ना। पुलिस थाना गुन्नौर क्षेत्र के रहने वाली रानी गोंण थाने में पदस्थ मुंशी राघव प्रसाद पांडे से परेशान होकर अनुविभागीय अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम इच्छामृत्यु को लेकर आवेदन दिया है. महिला का कहना है कि रोजाना पुलिस थाना में पदस्थ राघव पांडे महिला से पैसों की मांग करता है. राघव पांडे रानी गौण से इसलिए पैसों की मांग करता है क्योंकि 10 जुलाई 2020 को रानी के पति ने कुछ लोगों से मारपीट की थी. जिस पर सीआरपीसी की धारा के तहत मुकदमा कायम कर दिया था. अब उसी के नाम पर राघव पांडे ने रानी गोंण से 10 हजार की मांग किया था, किया था. जिसमें दो हजार रुपये ले चुका है, और बांकि रूपये की मांग करते हुए आए दिन महिला को परेशान करता है.

वहीं महिला रानी गौंण अब परेशान होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौपा है. महिला ने ज्ञापन में कहा है कि वह लकड़ी बिनकर बेचने से मुंशी को पैसा देने से उसके भूखे मरने की स्थिति आ गई है, और अगर इस बीच किसी प्रकार की जान माल की या किसी प्रकार का नुकसान होता है तो संपूर्ण जवाबदारी मुंशी राघव पांडे की होगी

वहीं अनुविभागीय पुलिस गुनौर पियूष मिश्रा ने कहा है कि 'मेरे समक्ष आवेदन पत्र आया हुआ है. इसकी जांच की जाएगी और कार्रवाई भी की जाएगी' विधायक शिवदयाल बागरी का कहना है कि अगर आदिवासी महिला परिवार व उसके परिवार को किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा परेशान किया जा रहा है. तो इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details