पन्ना।गुनौर तहसील के आदिवासी गांव में एक दंपति ने स्थानीय थाना में पदस्थ एक पुलिसकर्मी पर धमकाने और रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. पुलिसकर्मी का नाम राघव पांडे है. फरियादी के मुताबिक बीते दिनों राकेश गोंड और स्वामी आदिवासी के बीच मामूली विवाद हो गया था. जिस पर राकेश ने गुनौर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर बीट प्रभारी राघव प्रसाद पांडे ने राकेश से 2 हजार रूपए लिए थे. आरोप है कि अब पुलिसकर्मी बाकि रकम के लिए फरियादी को प्रताड़ित कर रहा है. जिसकी शिकायत की गई थी.
पन्नाः आदिवासी दंपति ने पुलिसकर्मी पर रिश्वतखोरी और धमकाने का लगाया आरोप - Gunour Tehsil
पन्ना जिले के गुनौर थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी पर आदिवासी दंपति ने रिश्वत लेने और धमकाने का आरोप लगाया है.
फरियादी
मामले में एक और बात सामने आ रही है कि स्वामी आदिवासी और उसके परिजनों ने अनुविभागीय दंडाधिकारी और कार्य पालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत की है कि राघव पांडे ने स्वामी आदिवासी को बचाने के लिए यानी अपराध दर्ज न करने के नाम पर 2 हजार रुपए ले लिए थे, और कहा था कि तुम पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. और अब राघव पांडे परेशान कर रहा है. दोनों पक्ष ही पुलिसकर्मी पर रिश्वत लेने के आरोप लगा रहे हैं.