मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रकृति के बीच शांति और सुकून की तलाश में पर्यटक पहुंचे रहे पन्ना टाइगर रिजर्व - पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन

शोरगुल से दूर वन्यजीव और नेचर का मजा लेने के लिए पर्यटक नए वर्ष का आगाज करना चाहते हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंच रहे है.

Tourists are reaching in Panna Tiger Reserve
पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचे रहे पर्यटक

By

Published : Jan 1, 2021, 11:27 AM IST

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों टूरिस्टों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, क्योंकि शोरगुल से दूर वन्यजीव और नेचर के साथ पर्यटक नए वर्ष का आगाज करना चाहते हैं. इसकी वजह से ना तो होटलों में जगह बची है और ना ही टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए टिकट बचे है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों टाइगर का दीदार खूब हो रहा है. इसलिए पूरे देश से टूरिस्ट पन्ना पहुंच रहे हैं. टाइगर रिजर्व में भ्रमण की स्थिति ये है कि सभी टिकट फुल हॉउस चल रहे हैं. जो भी टूरिस्ट टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं, उन्हें बाघ के साथ-साथ पन्ना की खूबसूरत वादियां, नदी, झरने, पहाड़ और वन्यजीव को देखने का अवसर मिल रहा है.

पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचे रहे पर्यटक

कोरोना महामारी के बीच बीते 8 माह से परेशान पर्यटकों के चेहरे मानो खिल उठे हैं. शहरों की भीड़-भाड़ और शोरगुल को छोड़कर लोग प्रकृति के बीच पहुंच रहे हैं. हालांकि, पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन और होटल संचालकों को कोविड-19 की वजह से इस तरह के टूरिस्टों के आने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन बावजूद इसके प्रकृति का मजा लेने के लिए भारी संख्या में सैलानी पन्ना आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details