पन्ना।बफर एरिया के पर्यटन संचालन को लेकर हाल ही में बैठक का आयोजन किया गया था. इसमेंहोटल संचालकों और टूरिस्ट गाइडों के साथ बैठक कर पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) प्रबंधन ने अहम फैसला लिया. जिसके अनुसार अब मानसून के मौसम में भी पर्यटक बाघों सहित पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के अन्य जंगली जानवरों के दीदार कर सकेंगे. बता दें की 1 जुलाई से कोर एरिया का पर्यटन बंद होने जा रहा है. ऐसे में पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बफर एरिया (Buffer Area) के पर्यटन को मानसून के मौसम में शुरू करने का फैसला लिया है.
70 से ज्यादा बाघ है मौजूद
पन्ना टाइगर प्रबंधन के द्वारा बफर एरिया के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसून पर्यटन (Monsoon Tourism) शुरू किया है. बफर क्षेत्र के अकोला गेट और झिन्ना गेट से पर्यटकों को बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों का दीदार हो सकेगा. बाघों की लगातार बढ़ती संख्या से पन्ना टाइगर रिजर्व देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. फिलहाल पीटीआर में 70 से ज्यादा छोटे-बड़े बाघ मौजूद हैं. जिससे आने वाले पर्यटकों को बाघों के दीदार आसानी से हो रहे हैं. माना जाता रहा है कि बाघों का रहवास कोर एरिया में होता है, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व के अकोला बफर एरिया में इन दिनों बाघों का नया-नया रहवास बन रहा है. वहीं युवा बाघ रहने के लिए बफर एरिया को चुन रहे हैं. जिससे पर्यटकों को बाघ अकोला क्षेत्र में आसानी से दिखाई दे रहे है.
पेड़ में अटका तेंदुआ! नीचे Tiger ऊपर Leopard, फिर क्या हुआ, देखिए video
Night safari भी रहेगी जारी