मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सबूत छुपाने के लिए हत्या के बाद सिर को नदी में फेंका, जानिए पूरा मामला - Police Officer

पन्ना के धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाली रुंझ नदी के पास अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर, पहचान छिपाने के लिए सिर कुचलने की घटना का पन्ना पुलिस ने खुलासा किया है.

पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Nov 23, 2019, 12:10 AM IST

पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाली रुंझ नदी के पास अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर, पहचान छिपाने के लिए सिर कुचलने की घटना का पन्ना पुलिस ने खुलासा किया है.

तीन महीने पहले मिला था शव
9 अगस्त 2019 को रंजन घाट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम करवाया गया. पहचान के लिए काफी कोशिश की गई. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मृतक के पहचान बताने पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि यूपी के बांदा जिले के बबेरू गांव से राजेश राजपूत नाम का शख्स लापता है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने राजेश के परिवारवालों को मृतक की फोटो और उसके कुछ सामान दिखाए जिसे उसके परिजनों ने पहचान लिया

कड़ी मशक्कत के बाद मिले आरोपी
शव की शिनाख्त होते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. जांच में उन्हें सूचना मिली की वीरेंद्र और घनश्याम नाम के शख्स ने राजेश की हत्या की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके बहनोई मुन्ना के यहां से हिरासत में लिया.

पुलिस का कहना है कि राजेश की दुश्मनी आरोपी वीरेन और घनश्याम के परिवार के लोगों से पहले से ही चल रही थी. जिसमें मृतक राजेश ने आरोपी के भतीजे बादल की हत्या कर दी थी और दूसरे भतीजे भैयालाल के पैर तोड़ दिए थे. भैया लाल की पत्नी से मृतक के नाजायज संबंध थे, इन्हीं कारणों से आरोपी वीरेंद्र और घनश्याम ने राजेश की हत्या का प्लान दोनों भाइयों ने मिलकर बनाया.

6 अगस्त को पवई गांव से राजेश को दिलासा देकर नरैनी आये वहां से पैदल रुंझ नदी घाट में आरोपी घनश्याम ने अपने भाई वीरेंद्र के साथ मिलकर राजेश को 315 बोर के कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दिया और सिर को नदी में फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details