पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर सामने आ रही है. पन्ना टाईगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने पांच नन्हें शावकों के जन्म की बात कही है. पार्क की बाघिन पी-141 को दो नन्हें शावकों के साथ चहलकदमी करते हुए देखा गया. इस युवा बाघिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है. बाघिन के साथ विचरण करते कैमरे में कैद हुए नवजात शावक करीब ढाई माह के हो चुके हैं.
पन्ना टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ दिखी बाघिन पन्ना टाइगर रिजर्व की हिनौता रेंज अंतर्गत उत्तर हिनौता क्षेत्र में गश्ती दल के द्वारा पहली बार इन्हें देखा गया. बाघिन 222 को भी तीन शावकों के साथ टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों द्वारा देखने की बात फील्ड डायरेक्टर द्वारा कही गई है.
बाघों की संदेहास्पद परिस्थितियों में लगातार मौत और शिकार की हैरान करने वाली घटना के बाद स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल की जांच के चलते पन्ना टाइगर रिजर्व सुर्खियों में बना हुआ है.
बाघिन 222 के साथ लगभग 1 माह के तीन नन्हें शावक दिखाई दिए हैं. हालांकि इसके अभी फोटोग्राफ नहीं लिए गए हैं, लेकिन जल्द ही इन तीन शावकों के भी फोटोग्राफ जारी करने की बात फील्ड डायरेक्टर ने कही है. क्षेत्र संचालक का कहना है कि बहुत समय बाद पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल है. निरंतर पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में वृद्धि हो रही है और पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या आधा सैकड़ा से भी अधिक पहुंच गई है, जो कि पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए खुशी की बात है.