पन्ना।टाइगर रिजर्व में एक ही दिन में दो बाघों की मौत से सनसनी फैल गई. शुक्रवार सुबह पन्ना-कटनी राजमार्ग में बाघ पी- 111 का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला था. शाम को बाघिन पी- 234 का 10 माह का शावक अकोला बफर क्षेत्र के सगौतीहार में मृत अवस्था में पाया गया है. पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि शावक के गले में कहीं किसी फंदे के निशान नहीं है.
1 दिन में 2 टाइगर के शव मिले:एक ही दिन में दो बाघों की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप है. पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. करीब 70 से भी अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में हो चुके हैं, लेकिन जिस तरह से शुक्रवार को एक साथ दो बाघों के शव मिले हैं. इससे चिंता बढ़ती जा रही है. फील्ड डायरेक्टर के मुताबिक शावक को ना ही शिकारियों द्वारा मारे जाने के कोई साक्ष्य मिले हैं. गले में पंजो के निशान हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बड़े बाघ द्वारा इस पर हमला किया गया है.