पन्ना।टाइगर रिजर्व पन्ना के कोर जोन रामपुरा बीट में एक युवा बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद यहां के सुरक्षा और मोनिटरिंग तंत्र पर सवाल तो उठे ही हैं, साथ ही यहां का टाइगर कंजर्वेशन प्लान एनटीसीए(नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) से अभी तक पास नहीं होने की बातें भी सामने आ रही हैं.
अब तक NTCA से पास नहीं हुआ पन्ना टाइगर रिजर्व का टाइगर कंजर्वेशन प्लान - Panna
पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को भेजा गया टाइगर कंजर्वेशन प्लान अभी तक पास नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि पन्ना टाइगर रिजर्व कंजर्वेशन प्लान साल 2012 से लंबित है. टाइगर रिजर्व द्वारा भेजे गए आधे-अधूरे प्लान की जगह पर एनटीसीए ने टाइगर रिजर्व प्रबंधन से पूरे टाइगर रिजर्व का फुल प्लान मांगा है. टाइगर कंजर्वेशन प्लान के अप्रूव नहीं होने से यहां बाघों की सुरक्षा के साथ समझौते हो रहे हैं.
वहीं इस पूरे मामले पर जब पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर से बात की गई तो उनका कहना था कि टाइगर कंजर्वेशन प्लान एनटीसीए को भेजा गया है, इसके शीघ्र पास होने की उम्मीद है. अब देखना है कि यह प्लान पास होता है या नहीं.