पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व से भागे एक बाघ ने युवक पर हमला कर दिया. बाघ के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला अमानगंज के पगरा गांव का बताया जा रहा है. बाघ के गांव में घुस आने से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं.
बाघ ने हमला कर ग्रामीण को किया घायल, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू - रेस्क्यू
पन्ना के पगरा गांव में बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. बाघ के हमले से घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वन विभाग बाघ का रेस्क्यू करने में जुटा है.
पन्ना
एक ग्रामीण ने बताया कि गांव में रहने वाले किसान रतन पटेल के खेत में बने बाड़े में बाघ छिपा बैठा था. जब किसान टपरी में रखे लकड़ी को लेने में आया, उसी समय बाघ ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. बाघ हमला कर पास की ही झाड़ियों में छिपा हुआ है. बाघ की सूचना देने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है.
क्या है पूरा मामला
- पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ ने किया ग्रामीण पर हमला
- पगरा गांव के ग्रामीण पर किया हमला
- घायल ग्रामीण को अस्पताल में किया गया भर्ती
- बाघ के हमले से गांव में फैली दहशत
- वन विभाग के अधिकारियों को दी बाघ के छिपे होने की जानकारी
- वन अमला बाघ का कर रहा है रेस्क्यू