मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार

जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया करीब 5 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया है.

Interstate thief gang busted
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Mar 14, 2021, 2:14 AM IST

पन्ना। पुलिस के हाथ शनिवार को एक और बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने सूने घरों का ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नगदी को चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया है. यह शातिर आरोपी धरमपुर थाना अंतर्गत के आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस के द्वारा अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि थाना धरमपुर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार रात्रि के समय में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घरों का ताला तोड़कर कीमती गहने एवं पैसे चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसमें अलग-अलग समय पर अलग-अलग आवेदकों के घरों में अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था. आवेदकों द्वारा रिपोर्ट करने पर धरमपुर थाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने थाना धरमपुर क्षेत्र के आसपास निवासरत ऐसे व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की गई, जिनके द्वारा पूर्व में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस द्वारा लगातार ऐसे व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया एवं मुखबिर तैनात किए गए लगातार पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे थे.

तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चोरियों की संदेही मोटरसाइकिल से कालिंजर से मकड़ी तरफ जा रहे हैं. पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और तत्काल पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर देखा गया, तो तीन संदेही व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे. जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपियों से चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई. जिन्होंने थाना क्षेत्र के ग्राम मौकछा, सलैया, हीरापुर, नवस्ता, नारायणपुरा एवं मकड़ी में चोरी की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया एवं उक्त चोरी की वारदातों में तीन अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात को कुबूल किया. जो तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों की तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब 3 लाख 68 हजार रुपये एवं दो मोटर साइकिलें कीमती करीब 85 हजार रुपए एवं तीन मोबाइल कीमती करीब 26 हजार रुपये कुल मशरूका कीमती करीब 5 लाख रुपये का जब्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details