मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों के निशाने पर सरकारी शाला, किचन का टीन शेड तक उखाड़ ले गये चोर - पन्ना

पन्ना जिले के सकरिया गांव के प्राथमिक शाला केंद्र से स्कूल का समान चुराए जाने का मामला सामने आया है. शिक्षकों ने इस मामले की शिकायत पुलिस और स्कूल शिक्षा विभाग में की है. इससे पहले भी स्कूल में चोरी के मामले सामने आते रहे हैं.

सकरिया गांव का स्कूल

By

Published : Jul 16, 2019, 5:07 PM IST

पन्ना। अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बची-खुची कसर चोर-उचक्के पूरी कर दे रहे हैं. पन्ना जिले के सकरिया गांव में स्थित प्राथमिक शाला केंद्र से असामाजिक तत्व स्कूल का समान उड़ा ल गये. जिससे स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

सकरिया गांव का स्कूल के स्कूल में चोरी

सकरिया गांव का प्राथमिक शाला गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित है. जिससे वहां चोरी के मामले सामने आना कोई नई बात नहीं है. चोर स्कूल का किचन सेट चुरा ले गये. साथ ही किचन की छत पर लगा टीन शेड भी उखाड़ ले गए. सुबह जैसे ही स्कूल के शिक्षकों को इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने तत्काल पुलिस से शिकायत की, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग को भी घटना से अवगत कराया गया है.

शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं होने से चोर आसानी से स्कूल में दाखिल हो जाते हैं, जबकि शाम से ही स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. स्कूल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने से बच्चों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details