मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल शॉप में चोरी, 52 हजार रुपये का सामान लेकर रफूचक्कर हुए चोर - मोबाइल दुकान

पन्ना जिले में एक मोबाइल दुकान में चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए हजारों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए, वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है,

theft in mobile shop
मोबाइल शॉप में चोरी

By

Published : Oct 6, 2020, 9:55 PM IST

पन्ना। गुनौर तहसील में चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, यहां चोर बेखौफ होकर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इन्हें न तो कानून का डर है, और न ही पुलिस का. ऐसा ही एक मामला पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर स्थित मोबाइल दुकान से सामने आया है, जहां रात का फायदा उठाते हुए चोर 52 हजार रुपये का माल लेकर रफू-चक्कर हो गए.

रात लगभग 8 बजे दुकान संचालक संदीप जयसवाल रोजाना की तरह घर पहुंचा, लेकिन अगले ही दिन सुबह दुकान में चोरी की घटना का खुलासा हुआ. दुकान के ऊपर लगा चद्दर तोड़कर चोर लगभग 52 हजार रुपए का सामान लेकर फरार हो गए, जिसमें लाइफ चार्जर, 5 डिब्बा जेबीएल साउंड, 4 चार्जर, 5 डिब्बा बैटरी, 5 डिब्बा डाटा केबल, 50 नग इयरफोन, 50 चार्जर, 3 पैकेट मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान शामिल थे. इसकी सूचना दुकान संचालक संदीप जयसवाल ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मुआयना किया.

पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर गुमटी और रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार काफी हैं, जिन्हें चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. दरअसल डीएसपी उदित मिश्रा के जाते ही गस्त व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, जिसकी वजह से पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details