पन्ना। नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने एक ही दिन पन्ना जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रदेश में अवैध उत्खनन रोकने के लिए वो बाबाओं की टोलियां बनाएंगे. उनके इस बयान पर खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि बाबा बाबागिरी करें उनका खनन विभाग से कोई लेना देना नहीं है.
खनिज मंत्री का कंप्यूटर बाबा को पलटवार, कहा- बाबागिरी करें
पन्ना जिले के दौरे पर पहुंचे कंप्यूटर बाबा और खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, एक दूसरे पर हुए हमलावर.
महेंद्र भवन के डायमंड पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे मध्यप्रदेश सरकार के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बाबा के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, कंप्यूटर बाबा धार्मिक व्यक्ति हैं, वे अपनी बाबागिरी करें, उनका खनन विभाग से कोई लेना देना नहीं है. सरकार के दोनों मंत्रियों के बयानों से ये समझ में आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी में अभी भी गुटबाजी बरकरार है.
कंप्यूटर बाबा ने नदियों को बचाने और अवैध उत्खनन को रोकने के लिए एक दिन पहले ही पन्ना में पत्रकारों को ये बयान दिया था कि बाबाओं की टोलियां अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उनकी निगरानी करेंगी.