पन्ना। जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खोरा के लोगों ने क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की मांग को लेकर कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा है. अजयगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली सबसे बड़ी ग्राम पंचायत खोरा के छात्र-छात्राएं हायर सेकेंडरी के बाद पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं. सैकड़ों छात्राएं कॉलेज के अभाव में हायर सेकेंडरी के बाद अपनी पढ़ाई बंद कर देती हैं.
कॉलेज नहीं होने से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर छात्र, शासन-प्रशासन की बेरुखी से नाराज परिजन - Students are forced to leave studies due to lack of college in the area
पन्ना। ग्राम पंचायत खोरा के लोगों ने इलाके में कॉलेज खुलवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कॉलेज नहीं होने से वहां के छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में ही बंद करनी पढ़ती है, इस वजह से उनका भविष्य अंधकार में है. इलाके के लोगों ने कई बार प्रशासन से मांग की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
बता दें कि गांव में सन 1962 के पहले से हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है. क्षेत्र में उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था न होने के चलते इस क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है. गांव से कॉलेज लगभग 50 किलोमीटर दूर पन्ना में है. इस वजह से गरीब वर्ग के छात्र-छात्राएं रोज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. पिछले 57 सालों से क्षेत्र के छात्रों का भविष्य अंधकार में है.
खोरा क्षेत्र की जनता पिछले 25 सालों से कॉलेज की मांग कर रही है, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि उनकी सुनने वाला नहीं है. स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय की मांग की है.