पन्ना। जिले के चना खरीदी केंद्र से लापरवाही एवं किसानों के साथ हो रहे शोषण की खबरें लगातार प्रशासन को मिल रही थीं. जिसे लेकर सिमरिया तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह ने चना खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान खरीदी केंद्र पर कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसे लेकर समिति प्रबंधक और सर्वेयर पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को प्रतिवेदन प्रेषित किया है.
पन्ना: सिमरिया तहसीलदार ने किया उपज क्रय केंद्र का निरीक्षण, कार्रवाई का दिया आश्वासन - Simaria Tehsildar Prem Narayan Singh
पन्ना जिले के चना खरीदी केंद्र से लापरवाही एवं किसानों के साथ हो रहे शोषण की खबरें लगातार प्रशासन को मिल रही थीं, जिसे लेकर सिमरिया तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर कई अनियमितताएं पाई गईं.
![पन्ना: सिमरिया तहसीलदार ने किया उपज क्रय केंद्र का निरीक्षण, कार्रवाई का दिया आश्वासन Simaria Tehsildar Prem Narayan Singh inspected the gram buying center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7287116-145-7287116-1590045192949.jpg)
दरअसल, पन्ना के चना खरीदी केंद्र सिमरिया से लगातार प्रशासन को लापरवाही एवं किसानों के साथ शोषण की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके तहत सिमरिया तहसीलदर प्रेम नारायण सिंह ने चना खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान किसानों के चना तुलाई से लेकर कई अनियमितताएं पाई गईं. जिसे लेकर तहसीलदार ने अनुसंधान कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन प्रेषित किया है.
तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि, निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक और सर्वेयर द्वारा अपनी-अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं करने सहित कई अनियमितताएं पाई गई हैं, पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.