पन्ना। कोरोना काल में अभी कई जगहों पर स्कूल बंद हैं, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों की पढ़ाई का हो रहा है, लेकिन पन्ना जिले के शिक्षक सतानंद पाठक ने इन विपरीत परिस्थितियों में भी बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है. सतानंद ने अपनी मोटरसाइकिल में चलता फिरता पुस्तकालय तैयार किया है और हर दिन गांव-गांव जाकर चौक चौराहों पर खड़े होकर बच्चों की क्लास लेते हैं. साथ ही उन्हें मास्क और किताब देते हैं.
बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ने बाइक को बना दी लाइब्रेरी, कोरोना काल में गांव-गांव जाकर कर रहे शिक्षित - शिक्षक सतानंद पाठक
पन्ना में कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए पवई के मनकी प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सतानंद पाठक ने अपनी बाइक को ही लाइब्रेरी बना दिया है. जिसके जरिए सतानंद पाठक गांव-गांव जाकर बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
![बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ने बाइक को बना दी लाइब्रेरी, कोरोना काल में गांव-गांव जाकर कर रहे शिक्षित Mobile library](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9180437-thumbnail-3x2-corona.jpg)
पन्ना के पवई के मनकी प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सतानंद पाठक ने बच्चों की पढ़ाई के लिए खुद की बाइक को चलता फिरता पुस्तकालय बनाया है. पुस्तकालय को लेकर सतानंद पाठक गांव गांव, बस्ती-बस्ती जाकर बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
सतानंद पाठक गांव में पहुंचते ही चौक चौराहों पर खड़े होकर बच्चों को बुलाते हैं और कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए अपनी क्लास लगाते हैं. वहीं पर बच्चों को पुस्तकों के माध्यम से पढ़ाई कराते हैं. सतानंद की मोबाइल लाइब्रेरी में अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, जरनल नॉलेज और कहानियों की किताब मौजूद हैं.