मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा-कांग्रेस कर रही मेरी राजनीतिक हत्या, मुकेश नायक ने रची साजिश - प्रहलाद लोधी

बीजेपी के निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी ने उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने पर कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रहलाद लोधी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष हिटलर की तरह काम कर रहे हैं. इस पूरी साजिश में पवई से कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश नायक का हाथ है.

निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी

By

Published : Nov 5, 2019, 8:44 PM IST

पन्ना।जिले की पवई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता खत्म होने के बाद सूबे की सियासत गर्मा गई है. निलंबित विधायक ने मामले में कहा कि कांग्रेस उनकी राजनीतिक हत्या करनी चाह रही है. प्रहलाद लोधी ने इस पूरे मामले में पवई से पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश नायक पर भी सवाल खड़े किए हैं.

निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी

प्रहलाद लोधी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने पूरे मामले में जिस तरह से कार्रवाई की है. उसमें उकनी हिटलरशाही साफ दिख रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अपनी सफाई पेश करने का एक मौका तक नहीं दिया. कांग्रेस ने बहुमत के चक्कर में आनन-फानन में मेंरी सदस्यता समाप्त कर दी.

मुकेश नायक ने रची साजिश
निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा कि पूरे मामले की साजिश पवई से पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश नायक के इशारे पर रची गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकेश नायक के साथ-साथ प्रदेश के वर्तमान कानून मंत्री का हाथ भी है. कांग्रेस ने मामले में अलोकतांत्रिक तरीके से कार्रवाई की है.

जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है कांग्रेस
प्रहलाद लोधी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है. क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं है. सीएम कमलनाथ खुद कह जोड़-तोड़ की राजनीति की बात कह चुके हैं. यही वजह है कि इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. प्रहलाद लोधी ने कहा कि वह इस मामले में न्यायालय गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है जो भी फैसला होगा मैं उसका सम्मान करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details