मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Family members made allegations

पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की दीवार गिरने से मौत हो गई, लेकिन महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही जांच की जा रही है.

Suspected death of woman in Powai
घटना के बाद कार्रवाई करती पुलिस

By

Published : Jul 23, 2020, 4:11 PM IST

पन्ना। पवई थाना क्षेत्र में स्थित करही गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि, गुरुवार सुबह पवई पुलिस को सूचना मिली थी कि, करही गांव में चाहना कुशवाहा, पति राम निवास कुशवाहा, उम्र 23 वर्ष की घर के आंगन में कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई है. जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी एसपी शुक्ला दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामला संदिग्ध होने पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. नायब तहसीलदार आस्था चढ़ार और एफएसएल टीम की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई की गई है.

मृतक चाहना कुशवाहा के पिता जगनपुरा निवासी रतन लाल कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि, चाहना का पति और ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे. उनका आरोप है कि, ससुराल वालों ने षड़यंत्र पूर्वक हत्या की है. इस संबंध में उप निरीक्षक अंजली सिंह राजपूत ने बताया कि, मामला संदिग्ध है. जिसके चलते पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, मामले की एसडीओपी द्वारा जांच करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details