मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मढ़ातालाब का अस्तित्व खतरे में, भीषण गर्मी में जल संकट के आसार - -water-crisis-in-scorching-heat

पन्ना के पवई जनपद के मोहंद्रा गांव में गर्मी आने से पहले ही जल संकट गहरा रहा है. गांव का प्राचीन मढ़ातालाब इन दिनों बिना पानी के सूखने लगा है. भीषण गर्मी के दौरान भारी जल संकट के आसार बन सकते है.

water crisis, scorching heat
जल संकट के आसार

By

Published : Mar 1, 2021, 3:34 PM IST

पन्ना। पन्ना जिले के जनपद पवई के ग्राम पंचायत मोहंद्रा की जीवनदायिनी के तौर पर कस्बे का प्राचीन मढ़ातालाब अपने अस्तित्व के जुझ रहा है. जहां एक ओर पूरे वर्ष भर इस तालाब में लबालब जल भरा रहता था. लेकिन वर्तमान में सूखे की स्थिति बनती दिखाई दे रही है.

  • अब तक जल संरक्षण-तालाब गहरीकरण की कोई योजना नहीं

तालाब में ना के बराबर पानी बचा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है. कि जल संरक्षण तालाब का रखरखाव और तालाब गहरीकरण की कोई योजना शासन- प्रशासन द्वारा आज तक नहीं बनाई गई. जिसके चलते तालाब में वर्ष भर जल भरा नहीं रहता है. वहीं गर्मी आने के पहले तालाब का जल स्तर बेहद कम होने को लेकर लोगों परेशान है. उनका कहना है कि तालाब के खाली होने से जल स्तर में भारी गिरावट के साथ- साथ घर और सार्वजनिक हैंडपंपों से पानी निकलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में गाँव वाले पानी के लिए दर-बदर भटकते हैं.

मढ़ातालाब का अस्तित्व खतरे में

खंडवा में जल समस्या, महिलाओं ने नगर निगम गेट पर दिया धरना

गांव के लोगों ने मांग की है. कि मढ़ा तालाब का सुदृढ़ीकरण कर तालाब मे गहरीकरण की योजना बनाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details